Uttarakhand News District Excise Officer Binjola Removed On Over Rating Of Liquor – Amar Ujala Hindi News Live

0
28


Uttarakhand News District Excise Officer Binjola removed on over rating of liquor

– फोटो : freepik.com

विस्तार


शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की गाज देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला पर गिरी है। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं।

हालांकि, अभी तक उनके स्थान पर किसी को नहीं भेजा गया है। बता दें कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों डीएम ने चार्ज संभालते ही इस ओर कार्रवाई शुरू की थी। शुरुआत में वह खुद ओवर रेटिंग चेक करने पहुंचे थे। इसके बाद कुछेक जगहों पर ओवर रेटिंग रुकी, लेकिन दूसरी जगहों पर चालू रही।

इसी बीच कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए, लेकिन दुकानदारों के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा। एकाध दिन मामला रुका और फिर से चालू हो गया। आबकारी विभाग ने कार्रवाई की, लेकिन इसके बाद भी ओवर रेटिंग चालू रही। लगातार आ रही शिकायतों के बाद आखिरकार देहरादून जिला आबकारी अधिकारी इसकी चपेट में आ गए।

Dehradun:  हयात होटल के बार का 24 घंटे का लाइसेंस निरस्त, 12 घंटे किया, बीयर बार और पब पर प्रशासन की कार्रवाई

उन्हें आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हटाने के आदेश जारी कर दिए। कहा, लगातार शिकायतों से आबकारी महकमे की छवि खराब हो रही थी। लिहाजा, जिला आबकारी अधिकारी बिंजौला को आबकारी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here