Uttarakhand News Case Of Fraud Of 189 Crore Manager And Agents Were Taken To Thailand, Luxury Cars Were Gifted – Amar Ujala Hindi News Live

0
13


Uttarakhand News Case of fraud of 189 crore Manager and agents were taken to Thailand, luxury cars were gifted

पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड ट्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी (एलयूसीसी) की शाखाओं के मैनेजरों व एजेंटों को अच्छा कारोबार करने के लिए विदेश घुमाने, लग्जरी गाड़ियां व फ्लैट गिफ्ट में देने और ज्यादा कमीशन का प्रलोभन दिया जाता है। सोसायटी ने अच्छा कारोबार करने वाले कुछ मैनेजरों व एजेंटों को थाईलैंड भी घुमाया और कुछ को लग्जरी वाहन भी गिफ्ट दिए हैं। पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार पांच आरोपियों से दो फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की है।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एलयूसीसी में निवेश के लिए आरडी व एफडी कराई जाती थी। सोसायटी के नियंत्रक जहां भी नई शाखा खोलते तो स्थानीय लोगों को ही मैनेजर सहित अन्य पदों पर तैनाती देते। सोसायटी में निवेश के लिए एजेंट भी स्थानीय ही रखे जाते हैं।

Uttarakhand:  फर्जी सहकारी समिति बनाकर देशभर में 189 करोड़ ठगे, अकेले उत्तराखंड में 92 करोड़ की धोखाधड़ी

बताया कि सोसायटी में निवेश के फायदे गिनाते हुए बताया जाता है कि विदेश में गोल्ड, ऑयल, रिफाइनरी में उनका पैसा कुछ ही सालों में दो गुना से अधिक हो जाएगा। एसएसपी सिंह ने बताया कि मैनेजर व एजेंटों में सोसायटी के प्रति, उनकी प्रतिबद्धता बढ़ाए जाने के लिए कुछ अच्छा कारोबार करने वालों को थाईलैंड घुमाया और कुछ को लग्जरी गाड़ियां भी गिफ्ट में दी। जिससे लोग सोसायटी में अधिक से अधिक पूंजी निवेश करने लगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here