![नाबालिग की आपबीती: डॉक्टरों से बोली-मैं 15 साल की हूं...30 साल के युवक ने जबरन शादी की, हर रोज कर रहा दुष्कर्म Uttarakhand Minor Girl told aapbeeti to doctors said youth from Punjab forcibly married and Misdeed Everyday](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/14/rape_381a816d75e0a4684102a3bd89c44893.jpeg?w=414&dpr=1.0)
किशोरी से दुष्कर्म
– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विस्तार
मैं 15 वर्ष की हूं, 30 वर्षीय युवक जबरन शादी कर मुझे अमृतसर से थलीसैंण ले आया। मुझसे रोज दुष्कर्म किया जा रहा है, विरोध करने पर मारपीट की जाती है… अस्पताल पहुंची किशोरी ने जब डॉक्टरों को यह आपबीती बताई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के साथ पहुंचे आरोपी को अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी ने बताया कि सोमवार को उक्त किशोरी थलीसैंण निवासी युवक के साथ हंस अस्पताल पहुंची थी। युवक उसके पास से कुछ मिनटों के लिए हटा तो उसने तुरंत डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों को आपबीती बता दी। बताया कि मेरे माता-पिता का देहांत हो चुका है। मैं अपनी दादी और चाचा-चाची के साथ अमृतसर में रहती थी। दादी ने चार महीने पहले अमृतसर में ही मेरी शादी जबरदस्ती थलीसैंण के 30 वर्षीय युवक से करा दी। शादी के कुछ समय बाद ही दादी का निधन हो गया। उसने बताया कि यहां लाकर मुझसे रोज दुष्कर्म किया जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है।