Uttarakhand Gsdp Increased 24 Times In 24 Years Per Capita Income Also Increased – Amar Ujala Hindi News Live

0
44


Uttarakhand GSDP increased 24 times in 24 years per capita income also increased

सीएम धामी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


24 वर्षों की विकास यात्रा में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का आकार 24 गुना बढ़ गया है। इसी प्रकार प्रति व्यक्ति आय 17 गुना बढ़ी है। यानी उत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर छलांग लगाई है।

Trending Videos

सरकार के मुताबिक, राज्य की अर्थव्यवस्था (जीएसडीपी) लगातार सुधार की ओर है। अर्थव्यवस्था का बढ़ता आकार राज्य की समृद्धि को बयां कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2000 में अर्थव्यवस्था का आकार 14,501 करोड़ था। 2023-24 में बढ़कर 3,46,000 करोड़ रुपये हो चुका है।

इसमें पर्यटन क्षेत्र का अहम योगदान रहा है। दो वर्ष पूर्व जीएसडीपी में पर्यटन सेक्टर की भागीदारी 37 प्रतिशत से बढ़कर 43.7 प्रतिशत हो गई है। प्रति व्यक्ति आमदनी भी बढ़कर 2.60 लाख हो चुकी है। वर्ष 2000 में प्रति व्यक्ति आय 15285 थी। पिछले दो वर्षों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

Madrasa Board: उत्तराखंड मदरसा बोर्ड को भंग करने की सिफारिश, NCPCR ने सभी राज्यों के सीएस को लिखा पत्र



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here