Uttarakhand Got 100 Mw Electricity From Central Government For Month Of July – Amar Ujala Hindi News Live

0
40


Uttarakhand got 100 MW electricity from central Government for month of July

बिजली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिजली किल्लत के दौर में राज्य को केंद्र से एक और राहत मिली है। केंद्र सरकार ने गैर आवंटित कोटे से जुलाई माह के लिए 100 मेगावाट बिजली दे दी है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में बिजली की किल्लत चल रही है। टीएचडीसी की परियोजना से भी उत्पादन बंद है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने केंद्र से बिजली देने की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय पूल से चार जुलाई से 31 जुलाई के बीच 100 मेगावाट बिजली मिली है। इससे पहले केंद्र ने गैर आवंटित कोटे से राज्य को 86 मेगावाट बिजली दी थी। वर्तमान में पावर बैंकिंग से यूपीसीएल हरियाणा और दिल्ली को 200 मेगावाट बिजली का उधार भी लौटा रहा है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में दिल्ली से यह बिजली मिलना अच्छी खबर माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 मेगावाट बिजली के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने में और आसानी होगी।

Uttarakhand Weather: अलर्ट के बाद प्रदेशभर में भारी बारिश, मलबा आने से छह स्टेट हाईवे समेत 96 सड़कें बंद

इस महीने शुरू हो सकती है टीएचडीसी की बिजली

टीएचडीसी ने अपने पंप स्टोरेज प्लांट की वजह से पिछले महीने शटडाउन लिया था। इस वजह से राज्य में करीब 200 मेगावाट बिजली की कमी हो रही है। माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह तक टीएचडीसी अपना उत्पादन शुरू कर सकता है। इससे राज्य को राहत मिल जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here