Uttarakhand Cs Special Monitoring Of Backward Districts In Jal Jeevan Mission – Amar Ujala Hindi News Live

0
12


Uttarakhand CS special monitoring of backward districts in Jal Jeevan Mission

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों में पिछड़े हुए जिलों की विशेष निगरानी होगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश पर जिलाधिकारियों को निगरानी सौंप दी गई है। वे हर सप्ताह मिशन कार्यों की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएंगे।

जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों को लेकर कुछ जिलों ने तो अच्छा काम किया है लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं, जिनका काम संतोषजनक नहीं है। पिछले दिनों मुख्य सचिव ने बैठक में सख्त नाराजगी जताई थी। सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे मौके पर जाएं और निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तैयार करें।

पूर्ण पेयजल आपूर्ति का प्रमाणपत्र छह हजार जिलों का ही

अब मुख्य सचिव के निर्देश पर ही जिलाधिकारियों ने जेजेएम कार्यों की निगरानी शुरू कर दी है। वे हर सप्ताह समीक्षा बैठक करके अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। इसके अलावा संबंधित पेयजल निगम या जल संस्थान से प्रगति रिपोर्ट भी लेंगे। एक बड़ा मुद्दा हर घर जल प्रमाणीकरण का भी है, जिसके लिए प्रदेशभर की रिपोर्ट तैयार हो रही है। प्रदेश में अब तक 10 हजार ऐसे गांव हैं, जिनमें नल 100 फीसदी लग चुके हैं लेकिन इनमें से पूर्ण पेयजल आपूर्ति का प्रमाणपत्र छह हजार जिलों का ही है।

जल जीवन मिशन के कई कार्यों में बजट या वन विभाग की अनुमति भी रोड़ा बन रही है। इन परियोजनाओं की अलग से सूची तैयार की जा रही है। ताकि राज्य स्तर के जो काम हैं, उन पर शासन तत्परता से निर्णय ले सके। संबंधित कार्य के लिए विभाग या मंत्रालय से पत्राचार कर सके।

ये भी पढ़ें…Roorkee: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल की दो टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

किस जिले में कितने गांव हुए प्रमाणित

जिला 100 प्रतिशत नल वाले गांव  सर्टिफाइड गांव
चमोली 837 352
देहरादून 622 474
हरिद्वार 275 167
नैनीताल 317 189
पौड़ी 2174 1340
रुद्रप्रयाग 394 214
टिहरी 1319 917
उत्तरकाशी 556 418
अल्मोड़ा 800 415
बागेश्वर 743 503
चंपावत 443 216
पिथौरागढ़ 1287 798
यूएसनगर 190 146
कुल 10,045 6149

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here