सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्हेंने कहा कि मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना प्रदेश की मातृ शक्ति को सशक्त बनाने में वरदान साबित हो रही है। वर्तमान में प्रदेश की करीब 37 हजार से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं। बीते एक वर्ष में योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों ने प्रदेश में 318.98 लाख का कारोबार किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की पैकेजिंग से लेकर ब्रांडिंग तक की व्यवस्था की जा रही है।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, “…Our government has provided an ecosystem for the production, processing and packaging of the products…24 growth centres have been established in the state to facilitate production and packaging of the… https://t.co/gim2QH2KUC pic.twitter.com/HL3NtF42J4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2024