Uttarakhand Cabinet Decision Two New Nagar Nigam Will Be Formed In State Two Municipalities Area Change – Amar Ujala Hindi News Live

0
43


Uttarakhand Cabinet Decision Two new Nagar Nigam will be formed in state two municipalities Area change

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड में दो नए नगर निगम जल्द अस्तित्व में आएंगे। मंगलवार को धामी कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही नगर पालिका डोईवाला के उच्चीकरण, पालिका रामनगर के सीमा विस्तार, कर्णप्रयाग व नगला से कुछ क्षेत्र हटाने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

Trending Videos

पालिका पिथौरागढ़ और पालिका अल्मोड़ा को उच्चीकृत कर नगर निगम (श्रेणी-3) बनाने का फैसला लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। नगर निगम बनने से यहां सड़कों की गुणवत्ता, पार्कों में साफ-सफाई एवं रंगरोगन बेहतर होगा। दोनों शहरों की सुंदरता बढ़ेगी, जिससे पर्यटक भी आकर्षित होंगे। पर्यटकों के बढ़ने से शहरवासियों की आय भी बढ़ेगी।

नगर निगम के मानकों के अनुसार कर्मियों की नियुक्ति होने से रोजगार के नए अवसर सृजित होने साथ ही निकाय को प्राप्त होने वाले अनुदानों में भी पर्याप्त वृद्धि हो सकेगी। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, श्रीनगर, हल्द्वानी, काशीपुर व रुद्रपुर को मिलाकर अब निगमों की संख्या 11 हो जाएगी।

Uttarakhand: कैबिनेट का फैसला…अक्तूबर में निकाय चुनाव की तैयारी तेज, ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here