Uttarakhand Assembly By-election 2024 Result Live Mangalore And Badrinath Vidhan Sabha Winning Candidates Name – Amar Ujala Hindi News Live

0
61


09:09 AM, 13-Jul-2024

कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला जोशीमठ से आगे 

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में जोशीमठ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 200 मतों से आगे चल रहे हैं।

08:20 PM, 12-Jul-2024

कांग्रेस की जीत की पटकथा लिखने वाले राजेंद्र भंडारी अब भाजपा में शमिल

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बदरीनाथ विस सीट पर कांग्रेस के हाथों शिकस्त मिली थी, लेकिन कांग्रेस की जीत की पटकथा लिखने वाले राजेंद्र भंडारी अब भाजपा में शमिल हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गढ़वाल संसदीय सीट पर बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को 8254 वोटों से पीछे छोड़ा। हालांकि भंडारी के भाजपा में आने के बाद पार्टी इससे भी बड़ी लीड की उम्मीद कर रही थी।

08:04 PM, 12-Jul-2024

ईवीएम से मतगणना शुरू

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत पीजी कालेज गोपेश्वर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले 8.00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। इसके लिए 7 टेबल लगाई गई हैं । ठीक 8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू हो गई है। गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। गणना 15 राउंड तक चलेगी।

07:34 PM, 12-Jul-2024

मतगणना शुरू

दोनों विधानसभा सीटों में मतगणना शुरू हो गई है। बदरीनाथ विधानसभा में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं जबकि पोस्टल बैलेट के लिए सात टेबल हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हई है और ठीक साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की भी गणना की जाएगी। मतगणना केंद्र में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक दलों के एजेंट सुबह सात बजे मतगणना टेबल पर पहुंच जाएंगे।

07:28 AM, 13-Jul-2024

मंगलौर सीट पर बसपा के टिकट पर लड़ रहे उबेदुर्रहमान

 

बसपा की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को को ही टिकट दिया गया था।

06:24 PM, 12-Jul-2024

आठ बजे से पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

बदरीनाथ विधानसभा में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं जबकि पोस्टल बैलेट के लिए सात टेबल हैं। सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गणना होगी और ठीक साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की भी गणना की जाएगी। मतगणना केंद्र में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक दलों के एजेंट सुबह सात बजे मतगणना टेबल पर पहुंच जाएंगे।

06:13 PM, 12-Jul-2024

कांग्रेस से मंगलौर सीट पर काजी और बदरीनाथ सीट पर लखपत बुटोला मैदान में 

कांग्रेस पार्टी ने मंगलौर सीट पर अनुभवी और बदरीनाथ सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है। दोनों ही प्रत्याशी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। मंगलौर सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन और बदरीनाथ सीट से प्रत्याशी लखपत बुटोला पर दांव लगाया है।

05:55 PM, 12-Jul-2024

भाजपा ने बदरीनाथ से भंडारी, मंगलौर से भड़ाना को मैदान में उतारा

बदरीनाथ से भाजपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। 

05:39 PM, 12-Jul-2024

मंगलौर में पुलिस अलर्ट

मंगलौर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है, इसलिए, मतगणना स्थल को दो सेक्टर में बांटा गया है। मतगणना स्थल की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला को सौंपी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैमरे के साथ साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र अंदर नहीं ले जा सकते हैं। किसी भी तरह का विवाद होने पर आला अफसरों को अवगत कराते हुए उस पर काबू पाएंगे। एसपी देहात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक प्रयोग नहीं करना है। मतगणनास्थल पर पांच राजपत्रित अधिकारी, पांच निरीक्षक, बीस एसआई, 15 एएसआई, 37 हेड कांस्टेबल, 37 महिला हेड कांस्टेबल, 105 कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी।

05:28 PM, 12-Jul-2024

Uttarakhand ByPoll Result Live: बदरीनाथ-मंगलौर सीट पर फैसला आज, पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी, ईवीएम की शुरू

प्रदेश में दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में हुए उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार को शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। बता दें कि मंगलौर में 69.73 प्रतिशत और बदरीनाथ में 52.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों सीटों पर चुनाव नतीजे दोपहर एक बजे तक आ जाएंगे।

मतदान प्रतिशत गिरा

2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। मंगलौर में 68.24 प्रतिशत और बदरीनाथ में 51.43 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था। जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में मंगलौर में 75.95 प्रतिशत और बदरीनाथ में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here