Uttarakhand 38th National Games Four Games Still In The Dark Confusion Over Preparations Read All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Uttarakhand 38th National Games Four games still in the dark confusion over preparations read All Updates

मंत्री रेखा आर्य
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


38वें राष्ट्रीय खेलों की आज से मशाल भी जल उठी है, लेकिन अब भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनने की तैयारी में लगे चार खेलों पर अंधेरा पसरा है। ये चार खेल घुड़सवारी, पावर लिफ्टिंग, कराटे और स्ट्रीट क्लाइंबिंग हैं।

Trending Videos

इन खेलों के लिए खेल निदेशालय और खेल मंत्री रेखा आर्या की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को अनुरोध पत्र भेजे जा चुके हैं। सीएम और मंत्री की ओर से मौखिक अनुरोध भी हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजर रहा है राज्य के खेल निदेशालय और चारों खेलों के खिलाड़ियों की उम्मीदें कमजोर पड़ रही हैं। विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा का कहना है कि उम्मीद अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand News: अब अफसर-कर्मचारी नहीं डाल सकेंगे विवादित पोस्ट, बनने जा रही है सोशल मीडिया आचार संहिता

इससे पहले गोवा में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से 13 दिन पहले भी खेल शामिल करने की स्वीकृति मिली थी। खेल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि आईओए ने पहले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए 32 खेल स्वीकृत किए थे, फिर राज्य की मांग पर कुछ दिन पहले योगासन और मलखंभ को पदक खेलों में शामिल करने की स्वीकृति दे दी। अब अन्य खेलों को लेकर उम्मीद कम है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here