![Uttarakhand: साइबर हमले के खतरे को देखते हुए 22 वेबसाइटें की बंद, विशेषज्ञों की टीम करेगी कोडिंग, तभी चलेंगी Uttarakhand 22 websites are still closed after cyber attack, team of experts will do coding, only then they wi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/11/cyber-crime_33c9b2fede473a18b87bee819cfa247b.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
– फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)
विस्तार
साइबर हमले के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के विशेषज्ञ फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। इस कड़ी में आईटीडीए ने खतरा भांपते हुए नौ विभागों की वेबसाइट बंद कर दी है। 13 वेबसाइटें विभागों ने खुद बंद की हुई हैं। अब इन सभी 22 वेबसाइटों की कोडिंग के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है।
Trending Videos