08:35 AM, 13-May-2024
मतदान के लिए लाइन में लगीं थारू समाज की युवतियां
मतदान के लिए लाइन में लगीं थारू समाज की युवतियां और युवक
– फोटो : अमर उजाला
बहराइच में मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र कर्तनियाघाट जंगल इलाके में मतदान के लिए लाइन में थारू समाज की युवतियां और महिलाएं लगी हैं। पहचान पत्र का मिलान न होने के कारण शहर कोतवाली में चार लोगों को हिरासत में लेकर बैठाया गया।
08:34 AM, 13-May-2024
बारिश ने डाला खलल
लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ के बसहा भूड़ गांव में बूथ संख्या 259 पर बारिश का खलल पड़ने से मतदान की रफ्तार रुक गई। इस बूथ पर 2400 के करीब वोटर हैं और सवा आठ बजे तक महज 40 वोट ही पड़े थे। तेज बारिश होने से बूथ खाली पड़ा रहा।
08:32 AM, 13-May-2024
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरजेंदर नगर स्कूल में डाला वोट
08:31 AM, 13-May-2024
बहराइच में लगी लंबी कतारें
08:25 AM, 13-May-2024
मतदान शुरू होने से पहले दगा दे गई 29 ईवीएम
कानपुर में मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गई। जिसमें पनकी गंगा गंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हुई हैं। अकबरपुर लोक सभा के सपा प्रत्याशी राजाराम पाल ने कल्याणपुर विधासभा में खराब हुई ईवीएम की जानकारी ट्वीट करके चुनाव आयोग को दी।
08:23 AM, 13-May-2024
बीएलओ ने मैगलगंज में पर्ची नहीं बांटी, वोटर सुबह से हो रहे परेशान
लखीमपुर खीरी जिले मैगलगंज कस्बा में बूथ संख्या आठ के वोटरों को बीएलओ ने वोटर पर्ची उपलब्ध नहीं कराई है। इससे मतदान शुरू होने के बाद मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई हैं। लोग अपना नाम देखते हुए पर्ची बनवाने की कोशिश में हैं, इस वजह से बूथ के बाहर भीड़ नजर आ रही है।
08:18 AM, 13-May-2024
डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया मतदान
डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया मतदान
– फोटो : अमर उजाला
जेएनके इंटर कॉलेज , सिविल लाइन में डीएम राकेश कुमार सिंह ने किया मतदान।
08:11 AM, 13-May-2024
लखीमपुर खीरी में बारिश के बीच मतदान जारी
बारिश में मतदान
– फोटो : अमर उजाला
लखीमपुर खीरी में बारिश के बीच मतदान जारी है। फूलबेहड़ के बसहा भूड़ गांव में बूथ संख्या 259 पर बारिश के बीच मतदाता छाता लगाकर मतदान करने पहुंचे। शहर की रूपाली और तन्मय छाता लगाकर नगर पालिका बूथ पर पहुंचीं। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ जनता महा विद्यालय अजीतमल में बूथ नंबर 45 पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है क्योंकि यहां पर मशीन खराब है।
08:05 AM, 13-May-2024
कानपुर में खराब हुई ईवीएम
कानपुर में मतदान के दौरान कैंट के अक्सफोर्ड स्कूल में ईवीएम में अचानक खराबी आ गई।
08:03 AM, 13-May-2024
सीतापुर में ईवीएम में आई खराबी, बाधित हुआ मतदान
सीतापुर के प्राथमिक विद्यालय लहरपुर कंपोजिट में ईवीएम खराब होने से मतदान आधे घंटे बाधित रहा। उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने जांच कर मतदान शुरू कराया। मतदाता मतदान केंद्र के बाहर बैठे रहे।