Usa Vs Pak T20 World Cup 2024 Pakistan Lost Tied Matches Second Time America Zimbabwe Stats Records – Amar Ujala Hindi News Live

0
54


USA vs PAK T20 World Cup 2024 Pakistan Lost Tied Matches Second Time America Zimbabwe Stats Records

पाकिस्तान टीम
– फोटो : ICC/T20 World Cup

विस्तार


टी20 विश्व कप 2024 का 11वां मुकाबला गुरुवार को पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेला गया। इस मैच में अमेरिका ने बाबर आजम की सेना को सुपर ओवर में हराकर उलटफेर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने भी 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा। अमेरिका ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी। 

जिम्बाब्वे ने एक रन से हराकर किया था उलटफेर

टी20 विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के साथ यह उलटफेर दूसरी बार हुआ। इससे पहले 2022 में जिम्बाब्वे ने बाबर आजम की सेना को एक रन से हरा दिया था। 27 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 129 रन ही बना सकी थी। इस मैच में शान मसूद के अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज नहीं चला था। 

उलटफेर से पुराना नाता

पाकिस्तान की टीम को टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था। वहीं, आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में शिकस्त दी थी। हालांकि, सीरीज पाकिस्तान की टीम 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी। यह टीम 2011 वनडे विश्व कप में आयरलैंड से भी हार चुकी है। आयरलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में ही है। 

हार के साथ हुई पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत

पाकिस्तान का यह टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच था और उसी में उन्हें अपने से कहीं कमजोर अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप-ए में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच नौ जून को भारत से है। वहीं, अमेरिका की टीम अब 12 जून को भारत से भिड़ेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here