09:47 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : तीसरी बार अंपायर करेंगे निरीक्षण
फ्लोरिडा में काफी देर से बारिश नहीं हुई है, लेकिन मैदान पूरी तरह सूखा नहीं है जिस कारण अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच शुरू नहीं हो पा रहा है। अंपायर दो बार पिच का निरीक्षण कर चुके हैं और अब थोड़ी ही देर में तीसरी बार निरीक्षण करेंगे।
09:13 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : मैच में हो रही देरी
अमेरिका और आयरलैंड के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो सका है। बारिश के कारण मैदान गीला है और अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। अंपायर ने दो बार मैदान का निरीक्षण किया है और एक बार फिर वे निरीक्षण करेंगे जिसके बाद कोई निर्णय लेंगे।
08:45 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : अंपायर नौ बजे करेंगे निरीक्षण
अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबले में अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। फ्लोरिडा में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन मैदान गीला है। हालांकि, बादल फिर से घिर गए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। अंपायर नौ बजे मैदान का फिर निरीक्षण करेंगे।
08:12 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : मैदान अब भी गीला
फ्लोरिडा में बारिश रुके हुए काफी देर हो चुकी है, लेकिन मैदान अभी भी काफी गीला है जिस कारण टॉस भी नहीं हो सका है। अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन मैदान अभी भी गीला है और ऐसी स्थिति में मैच नहीं कराया जा सकता है। अंपायर कुछ देर बाद एक बार फिर निरीक्षण करेंगे जिसके बाद मैच शुरू करने पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
07:59 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : अंपायर करेंगे निरीक्षण
फ्लोरिडा में काफी देर से बारिश नहीं हो रही है और मैदानकर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मैदान जल्द से जल्द सूख जाए जिससे मुकाबला शुरू कराया जा सके। अंपायर थोड़ी देर में पिच का निरीक्षण करेंगे जिसके बाद टॉस को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
07:35 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : टॉस में हो रहा विलंब
अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हो रही है। फ्लोरिडा में बारिश रुक चुकी है, लेकिन मैदान पर काफी गीला है जिस कारण समय से टॉस नहीं हो सका है। अच्छी खबर यह है कि फिलहाल मौसम साफ है और धूप खिली हुई है।
07:23 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : पाकिस्तान के लिए अहम है मैच
आयरलैंड और अमेरिका के बीच होने वाला ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए काफी अहम है। अमेरिका की टीम अगर ये मुकाबला जीत जाती है तो वह सुपर आठ में पहुंच जाएगी, जबकि पाकिस्तान का सफर ग्रुप चरण में ही थम जाएगा। अगर आयरलैंड इस मैच को जीतने में सफल रहा तो पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। हालांकि, बारिश के कारण ये मुकाबला नहीं हो पाया तो भी इसका नुकसान पाकिस्तान को होगा और उसकी आगे बढ़ने की उम्मीद धूमिल हो जाएगी।
07:22 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : मोनांक पटेल उपलब्ध रहेंगे
इस मैच के लिए अमेरिका के नियमित कप्तान मोनांक पटेल उपलब्ध होंगे। मोनांक चोट के कारण भारत के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ वह फिट घोषित किए गए हैं और एक बार फिर टीम की कमान संभालते दिखेंगे।
06:50 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live : मैच पर बारिश का साया
अमेरिका और आयरलैंड के बीच इस मैच पर बारिश का साया है। पिछले कुछ दिन से फ्लोरिडा में लगातार बारिश हो रही है और शुक्रवार को भी बारिश की आशंका 98 प्रतिशत है। फिलहाल लॉडरहिल में बादल नहीं छाए हुए हैं, लेकिन मैदान काफी गीला है।
Clear skies in Port Lauderdale but outfield is quite wet . Let’s hope for the best . #t20cwc2024 pic.twitter.com/R76MnqlYgG
— Wasim Akram (@wasimakramlive) June 14, 2024
06:46 PM, 14-Jun-2024
USA vs IRE Live Score : अंपायर चौथी बार करेंगे निरीक्षण, अब तक नहीं शुरू हो सका है मैच
Live Cricket Score (USA vs IRE) America vs Ireland T20 World Cup 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ग्रुप-ए में आज अमेरिका का सामना आयरलैंड से होगा। अमेरिका की टीम अगर यह मुकाबला जीतने में सफल रही तो वह सुपर आठ में पहुंचने का अपना दावा मजबूत कर लेगी। दूसरी ओर, अब तक दोनों मैच हार चुकी आयरलैंड की कोशिश पहली जीत दर्ज करने पर होगी।