Usa Court Gave Setback To Google Order To Open Android To Rival App Store – Amar Ujala Hindi News Live

0
29


USA court gave setback to google order to open android to rival app store

Google Photos
– फोटो : FREEPIK

विस्तार


अमेरिका की अदालत से दिग्गज तकनीकी कंपनी गूगल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल अदालत ने गूगल को अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम प्रतिद्वंदी एप स्टोर के लिए खोलने का आदेश जारी किया है। फोर्टनाइट बनाने वाले एपिक गेम्स ने गूगल के खिलाफ अदालत में विश्वास विरोधी मामला दायर कराया था। जिस पर कैलिफोर्निया की ज्यूरी ने माना कि गूगल अपने एंड्रॉयड प्ले स्टोर के जरिए एकाधिकार स्थापित करने की कोशिश कर रही है। 

Trending Videos

ज्यूरी ने माना कि गूगल द्वारा विभिन्न रणनीतिक तरीकों से एंड्रॉयड फोन्स पर इसके एप स्टोर का  एकाधिकार स्थापित किया जा रहा है। अदालत के इस फैसले के खिलाफ गूगल ने अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में ही एक अन्य मामले में भी गूगल को झटका लगा था, जब एक अन्य जज ने भी ये माना था कि गूगल एकाधिकार स्थापित कर रही है। गूगल को वर्जीनिया में भी ऑनलाइन विज्ञापन मामले में एक विश्वास विरोधी मामले का सामना करना पड़ रहा है। 

एपिक गेम्स वाले मामले में अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि गूगल को अगले तीन वर्षों तक उन गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो प्रतिस्पर्धा विरोधी हों। इन प्रतिबंधों के तहत गूगल को अपने राजस्व को भी प्रतिद्वंदी के साथ साझा करना होगा। जज ने तीन सदस्यों की सदस्यता वाली एक समिति बनाने का भी आदेश दिया है, जो आदेश को लागू होने पर अपनी नजर रखेगी।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here