Us President Biden Called Death Of Hamas Chief Sinwar A Good Day For World, Benjamin Netanyahu Also Reacted – Amar Ujala Hindi News Live – War:बाइडन बोले

0
40


US President Biden called death of Hamas chief Sinwar a good day for world, Benjamin Netanyahu also reacted

जो बाइडन
– फोटो : PTI

विस्तार


गाजा में आईडीएफ ने एक हवाई हमले के दौरान हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराया है। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और इस्राइली सेना ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या के मारे जाने पर कहा कि याहया सिनवार से इस्राइल ने अपना बदला ले लिया, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमास नेता सिनवार ऐसा व्यक्ति था जिसने हॉलोकॉस्ट के बाद इतिहास का सबसे घातक नरसंहार को अंजाम दिया। बेंजामिन के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी प्रतिक्रिया दी है। बाइडन ने कहा कि डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि सिनवार मर गया है। यह इस्राइल और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है। उन्होंने कहा कि यह इस्राइली बंधकों की रिहाई के लिए एक अच्छा अवसर है। इससे एक साल से जारी गाजा युद्ध समाप्त हो जाएगा।

Trending Videos

और क्या बोले बाइडन

याह्या सिनवार के मारे जाने पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान व्हाइट हाउस ने जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि आज सुबह, इस्राइली अधिकारियों ने मेरी नेशनल सिक्योरिटी टीम को बताया कि गाजा में उनके द्वारा किए गए एक मिशन में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है। बाद में डीएनए परीक्षण से भी पुष्टि हुई कि सिनवार मर गया है। यह इस्राइल, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है। आतंकवादी संगठन हमास के प्रमुख के तौर पर सिनवार हजारों इस्राइलियों-फलस्तीनियों और अमेरिकियों और तीस से अधिक देशों में नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार था। इतना ही नहीं वह 7 अक्तूबर के नरसंहार, बलात्कार और अपहरण का मास्टरमाइंड था। उसके ही आदेश पर हमास के आतंकवादियों ने जानबूझकर बेहद क्रूरता के साथ नागरिकों, बच्चों की हत्या कर दी थी।  

बयान में जो बाइडन ने आगे कहा कि 7 अक्तूबर के नरसंहार के तुरंत बाद, मैंने हमारे खुफिया पेशेवरों को अपने इस्राइली समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का निर्देश दिया था। जिससे कि गाजा में छिपे सिनवार और अन्य हमास नेताओं का पता लगाने और उन पर नजर रखने में मदद मिल सके। 

जो बाइडन ने कहा कि निस्संदेह मेरे इस्राइली दोस्तों के लिए आज का दिन यादगार और राहत भरा है। इस्राइल के पास सैन्य नेतृत्व करते हुए हमास को खत्म करने का पूरा अधिकार है। हमास अब 7 अक्तूबर की तरह और कोई कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है। मैं जल्द ही प्रधान मंत्री नेतन्याहू और अन्य इस्राअली नेताओं से बात करूंगा ताकि उन्हें बधाई दे सकूं। इसके साथ ही बंधकों को उनके परिवारों के पास वापस लाने के रास्ते पर चर्चा कर सकूं और इस युद्ध को हमेशा के लिए खत्म कर सकूं।  

सिनवार को मारा गया: इस्राइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि हमास प्रमुख सिनवार मारा गया है। नेतन्याहू ने अपने सहयोगियो को निर्देश दिया है कि वे इस्राइल के बंधकों के परिजनों को हमास प्रमुख की मौत के बारे में सूचित करें।   

बदला पूरा हुआ, पर युद्ध अभी जारी : नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, याहया सिनवार से इस्राइल ने अपना बदला ले लिया, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमास नेता सिनवार ऐसा व्यक्ति था जिसने हॉलोकॉस्ट के बाद इतिहास का सबसे घातक नरसंहार को अंजाम दिया। नेतन्याहू ने कहा हमास नेता की मौत युद्ध का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था। अब गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाया जा सकेगा। 

हाल में हिजबुल्ला प्रमुख को भी मारा गया था

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ हफ्ते पहले इस्राइल ने लेबनान में हवाई हमलों के जरिए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला को मार गिराया था। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में एक हमले में हत्या कर दी थी। तेहरान और हमास ने इस हमले के लिए इस्राइल को दोषी ठहराया था। हालांकि, इस्राइल ने इस आरोप को न तो स्वीकार किया और न ही इनकार किया। हानिया की हत्या के बाद सिनवार को हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया गया। सिनवार को इस्राइल पर सात अक्तूबर के हमलों का मास्टरमाइंड माना जाना जाता है। 

कौन था याह्या सिनवार?

याह्या सिनवार गाजा पट्टी में हमास का शीर्ष नेता है। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड भी याह्या सिनवार को माना जाता है। सिनवार को गाजा का सबसे ताकतवर नेता माना जाता है। वह इस्राइल की कैद में रह चुका है और करीब 24 साल जेल में बिता चुका है। इस्राइली सैनिक गिलाद शालित के बदले में इस्राइल की जेल से 1027 फलस्तीनी कैदी रिहा किए गए थे, उन्हीं कैदियों में याह्या सिनवार भी शामिल था। सिनवार ईरान का करीबी है और हमास के कट्टरपंथी समूह का नेतृत्व करता है। याह्या सिनवार इस्राइल की उस सूची में शीर्ष पर है, जिनका इस्राइल खात्मा चाहता है।

सात अक्तूबर के हमले में मारे गए थे 1200 से ज्यादा इस्राइली

सात अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल में हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इस्राइली नागरिक मारे गए थे। जबकि करीब ढाई लोगों को  बंधक बनाया गया था। वहीं, इस्राइली जवाबी कार्रवाई में फलस्तीन के अब तक 40 हजार से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा से शुरू हुए युद्ध की लपटें अब लेबनान और ईरान तक पहुंच गई हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here