अमेरिका का टैरिफ युद्ध।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान कैसे पूरी दुनिया में हलचल मचा सकते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां उनकी टैरिफ लगाने की धमकियों ने कनाडा की राजनीति में भूचाल ला दिया है, वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के जरिए व्यापार हितों को सुरक्षित रखने की बात कहनी पड़ी है। इस बीच अब ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर भी बयान दिया है। माना जा रहा है कि ट्रंप की यह धमकियां कई गंभीर परिणाम ला सकती हैं। हालांकि, भारत की तरफ से अब तक ट्रंप के बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।