Us Diwali Celebration In White House Preisdent Joe Biden Said I Am Proud Of That Lauds Kamala Harris – Amar Ujala Hindi News Live – Diwali:व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन ने भारतीय-अमेरिकियों के साथ मनाई दिवाली, बोले

0
22


us diwali celebration in white house preisdent joe biden said i am proud of that lauds kamala harris

व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान बाइडन
– फोटो : एक्स/पोट्स

विस्तार


अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में सोमवार को दिवाली का त्योहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी नागरिक शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला। बाइडन ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि बतौर सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में काम करते हुए मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य दक्षिण एशियाई अमेरिकी रहे। 

जो बाइडन ने इस बात पर जताया गर्व

जो बाइडन ने कहा कि ‘कमला हैरिस से लेकर डॉ. विवेक मूर्ति और यहां मौजूद बहुत से लोगों के लिए मुझे गर्व है कि मैंने अमेरिका जैसा दिखने वाला प्रशासन बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभाया।’ बाइडन के संबोधन से पहले भारतीय अमेरिकी युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति अमुला और अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति, सुनीता विलियम्स ने संबोधन दिया। सुनीता विलियम्स अभी अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं, इसलिए उन्होंने वीडियो रिकॉर्डेड संदेश भेजा। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन इस दिवाली कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई, दोनों फिलहाल चुनाव प्रचार में जुटी हैं।

जो बाइडन ने प्रज्जवलित किया दीया

साल 2016 में व्हाइट हाउस में आयोजित हुए पहले दिवाली समारोह को याद करते हुए बाइडन ने कहा कि ‘दक्षिण एशियाई अमेरिकियों सहित अप्रवासियों के प्रति घृणा और शत्रुता से बना एक काला बादल’ 2024 में एक बार फिर दिखाई दे रहा है। अमेरिका हमें अपनी शक्ति की याद दिलाता है कि हम सभी को प्रकाश बनना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में औपचारिक दीया प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र में योगदान देने के लिए दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया। 

संबंधित वीडियो



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here