भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शनिवार को प्रदेश में तापमान कम होने के बाद भी गर्मी व लू का कहर जारी रहा। बुंदेलखंड और कानपुर के आसपास के जिलों में गर्मी और लू की चपेट में आने से 27 लोगों की जान चली गई। इनमें हमीरपुर में नौ, चित्रकूट में छह, बांदा और महोबा में चार-चार, फतेहपुर में दो, इटावा व औरैया में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
पारे के उतार-चढ़ाव के बीच कानपुर का तापमान 45.4 डिग्री और उरई में 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार की तुलना में दोनों ही शहरों का पारा लुढ़का है। शुक्रवार को कानपुर का 48.2 और उरई का 46.8 डिग्री दर्ज हुआ था। मौसम के अनुसार मंगलवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा। क्रमिक कमी का सिलसिला जारी रह सकता है। मंगलवार को बाद फिर लू और भीषण गर्मी का दौर लौटेगा। रविवार को बूंदाबांदी के आसार हैं। कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। धूल भरी हवा, बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
गर्मी लगने से हेड कांस्टेबल की तबीयत बगड़ी, इलाज के दौरान मौत, वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया कंधा
ऐसे करें बचाव
– खूब पानी पीयें
– बेवजह धूप में न निकलें
– नारियल पानी, जूस आदि पीते रहें।
– ब्लड प्रेशर के रोगी नहीं हैं तो नमक का सेवन थोड़ा बढ़ा दें।
– बाहर हैं तो बीच-बीच में पानी जरूर पीते रहें।