![यूपी: माफिया अतीक अहमद की 6.35 करोड़ की छह बेनामी संपत्तियां हुईं सरकारी, अपने गुर्गों के नाम पर की थी खरीद UP: Six benami properties of Mafia Atiq Ahmed worth Rs. 6.35 crores became government's, purchased in the name](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/14/ataka-ahamatha-fail-fata_515ec663ce8876659caf49342e15fd3e.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आयकर विभाग की ओर से डेढ़ साल पहले माफिया अतीक अहमद की जब्त की गईं छह बेनामी संपत्तियां अब सरकारी हो गई हैं। आयकर विभाग के आदेश को नई दिल्ली स्थित निर्णायक प्राधिकारी ने सही ठहराते हुए स्थायी जब्तीकरण आदेश जारी कर दिया है। इन संपत्तियों का वर्तमान बाजार मूल्य 6.35 करोड़ रुपये से अधिक है। इसे अतीक ने अपने गुर्गे मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला के नौकर (चौकीदार) सूरजपाल के नाम पर खरीदा था।
Trending Videos