![UP: मेरठ के सोहेल गार्डन में मिली एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश, मृतकों में बच्चे भी शामिल UP: Dead bodies of five people of the same family found in Sohail Garden, Meerut](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/02/crime-demo_cf9eca392dcbfc4d86acff2018e1be7e.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
पुलिस मौके पर पहुंची। सांकेतिक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लिसाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली है। पूरा परिवार बुधवार से लापता बताया गया है। बृहस्पतिवार शाम को उनके शव उनके ही मकान में एक कमरे पर बेड पर पड़े मिले हैं। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कल से पूरे परिवार को किसी ने देखा नहीं था। आज अचानक लाश मिलने की बात सामने आई है।