BJP membership campaign: यूपी में भाजपा का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर अभियान की शुरूआत करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन से पहले देश भर में भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज सोमवार से होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर अभियान की शुरूआत करेंगे। वहीं, यूपी में अभियान की शुरुआत मंगलवार से होगी। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से सदस्य बनकर यूपी में अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। पार्टी ने यूपी में 3 करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है।
सदस्यता अभियान को लेकर तैयार की गई रूपरेखा की जानकारी देते हुए सदस्यता प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किए जाने के बाद से ही सोमवार की शाम 5 बजे से फोन नंबर 8800002024 पर कॉल करके लोगों को सदस्य बनाने का शुरू कर दिया जाएगा।
मंगलवार को राजधानी के विश्वेश्वरैया सभागार में प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान का औपचारिक शुभारंभ होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक को भी सदस्य बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश भर में बृहद स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।