Umesh Pal Murder Case: Umar-ali Were Involved At Every Step In The Conspiracy Hatched In Jail, Chargesheet – Amar Ujala Hindi News Live

0
63


Umesh Pal Murder Case: Umar-Ali were involved at every step in the conspiracy hatched in jail, chargesheet

अली, उमर और अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उमेश पाल हत्याकांड केस में पुलिस ने चौथी पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली को भी आरोपी बनाया गया है। हत्याकांड मामले में पुलिस की छानबीन में दोनों की संलिप्तता सामने आई थी। कई आरोपियों ने अपने बयान में कहा था कि जेल में बंद अली और उमर को उमेश पाल हत्याकांड के बारे में जानकारी थी और हत्याकांड को अंजाम देने वालों से उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद ही आशंका जाहिर की जा रही थी कि पुलिस दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर का बयान पुलिस ने दर्ज किया था। धूमनगंज पुलिस ने लखनऊ जेल जाकर उससे पूछताछ की और उसका बयान लिया। नैनी जेल में बंद उसके छोटे भाई अली का बयान भी पुलिस ले चुकी है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here