Umar Ansari Said To Media My Father Mukhtar Ansari Death Not Natural It Is Planned Murder – Amar Ujala Hindi News Live

0
118


Umar Ansari said to media My father mukhtar ansari death not natural it is planned murder

मीडिया के सामने उमर अंसारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने गुरुवार को मीडिया के सामने बयान दिया है। कहा कि 28 को पिता से इंतकाल के दो-तीन घंटे पहले उनकी बात हुई थी। इसके बाद इन लोगों ने कहा कि हार्ट फेल हो गया। ये गहरी साजिश है, स्वाभाविक मौत नहीं, और सुनियोजित हत्या है। हम इसकी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

उमर अंसारी ने कहा कि जहर दिए जाने का ये आरोप मैंने नहीं, मेरे पिता ने ही लगा दिया था कि उन्हें 19 मार्च को जहर दिया गया। 21 को उन्होंने न्याय पालिका में कह दिया था। हमने तो उनके बाद कहना शुरू किया। उन्होंने सवाल किया कि कोई व्यक्ति जो सेहत से फीट हो और खाना खाने के बाद अचानक बीमार हो जाए और असहज महसूस करने लगे, ऐसा कहां हो सकता है। 

उन्होंने न्यायालय में लिखित रूप से दिया और आशंका जाहिर की। इसी बीच 26 को उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि आउट ऑफ कंट्रोल हो गए। मूर्च्छित होकर जब वो गिर पड़े तो उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर पाकर आईसीयू में भर्ती कर लिया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here