Uk General Election Speculation As Pm Rishi Sunak Chairs Cabinet Meeting – Amar Ujala Hindi News Live

0
74


UK general election speculation as PM RISHI Sunak chairs Cabinet meeting

ऋषि सुनक
– फोटो : ANI

विस्तार


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के आम चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। एलान के मुताबिक ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव होंगे। इस दौरान ऋषि सुनक ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ‘आर्थिक स्थिरता बहुत मुश्किल से मिली है और यह सिर्फ शुरुआत है। सवाल ये है कि आप कैसे इस पर विश्वास दिखाते हैं और इस नींव को अपने, अपने परिवार और देश के एक सुरक्षित भविष्य में बदलते हैं।’ 4 जुलाई को आम चुनाव का एलान पीएम ऋषि सुनक ने कैबिनेट बैठक के बाद किया। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी, जिसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि सुनक आम चुनाव जुलाई में कराने का एलान कर सकते हैं और अब ये कयास सही साबित हुए हैं। ।

कैबिनेट बैठक पर लगी थी निगाहें

कैबिनेट बैठक की खबर के बाद जल्द आम चुनाव की चर्चा चल रही थी, लेकिन हाल ही में ब्रिटिश संसद में पीएम सुनक ने कहा था कि इस साल की दूसरी छमाही में आम चुनाव होंगे। संसद में सुनक ने ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के लिए कुछ अच्छी खबरें भी दीं, जिनमें महंगाई दर कम होकर 2.3 फीसदी रहने का एलान भी शामिल है। यह बीते तीन वर्षों में सबसे कम है। सुनक ने विपक्षी लेबर पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि ‘लेबर पार्टी देश की अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल देगी। वहीं कंजरवेटिव पार्टी देश के भविष्य को बचाने की कोशिश कर रही है।’

प्रधानमंत्री सुनक जल्द ही किंग चार्ल्स से इस संबंध में मुलाकात करने जा सकते हैं। जिसके बाद संसद को भंग किया जा सकता है। चुनाव पूर्व अनुमानों में फिलहाल विपक्षी लेबर पार्टी मजबूत स्थिति में है और कंजरवेटिव पार्टी की हालत खराब बताई जा रही है। वहीं चुनाव एलान पर लेबर पार्टी ने कहा है कि वह चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here