Udaipur: Student Drowns In Pichola Lake After Getting Trapped In Aquatic Grass, Civil Defense Recovers Body – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Udaipur: Student Drowns in Pichola Lake After Getting Trapped in Aquatic Grass, Civil Defense Recovers Body

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर की प्रसिद्ध पिछोला झील में रविवार सुबह घूमने आए एक कॉलेज छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक सिंघानिया यूनिवर्सिटी का छात्र था, जो अपने दो दोस्तों के साथ उदयपुर घूमने आया था। हादसा तब हुआ जब तीन में से एक छात्र, जिसे तैरना आता था, झील में नहाने के लिए उतर गया। झील के बीच में पहुंचने पर वह जलीय घास में फंस गया और डूब गया।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार सिंघानिया यूनिवर्सिटी के तीन छात्र रविवार सुबह उदयपुर के पिछोला झील घूमने पहुंचे थे। मौके पर मौजूद मृतक के साथी ने बताया कि वे सिंघानिया यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और यहां किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। हादसे की जानकारी देते हुए उसने बताया कि आज जब पिछोला की तरफ घूमने आए तो मृतक ने कहा कि उसे तैरना आता है और वह नहाने के लिए झील में उतर गया। मृतक के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे, जो पानी मे नहीं उतरे। मृतक तैरता हुआ किनारे से थोड़ा आगे की ओर गया और जलीय घास मे फंसने से डूब गया।

कुछ देर बाद मृतक के अन्य साथियों ने देखा कि वो वापस बाहर नहीं आया है तो उन्हें डूबने की आशंका हुई। फिर घंटाघर थाना पुलिस और सिविल डिफेन्स की टीमों को सूचना दी। पुलिस और सिविल डिफेन्स ने त्वरित प्रभाव से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला, जो जलीय घास में फंसा हुआ था। 

मृतक के साथियों ने बताया कि वह आंध्रप्रदेश का रहने वाला है और यहां कॉलेज का कार्यक्रम अटेंड करने आया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी मे रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के उदयपुर आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उनके सुपुर्द किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here