Udaipur News: When A Girl Did Love Marriage With Boy From Another Caste Her Parents Declared Her Dead – Amar Ujala Hindi News Live

0
85


Udaipur News: when a girl did love marriage with boy from another caste her parents declared her dead

युवती ने घर से भागकर गैर जाति के प्रेमी से की शादी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के उदयपुर में एक पिता ने जिंदा बेटी की तेरहवीं कर दी। उसने मुंडन करवाया और शोक पत्रिका छपवाकर लोगों को मृत्यु भोज के लिए आमंत्रित किया। पिता ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसकी बेटी ने गैर जाति के लड़के से कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि जब बेटी माता के सामने पहुंची तो उसने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर पिता ने यह कदम उठाया।     

 

सबसे पहले जानिए क्या है मामला? 

जानकारी के अनुसार उदयपुर के सायरा इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती 10 मार्च को अपने घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसे तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने थाने में बेटी के लातपा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती को तलाश किया तब वो गांव के ही एक युवक से शादी कर चुकी थी। पुलिस ने दोनों को थाने में हाजिर होने के निर्देश दिए। बीती 14 अप्रैल को युवक युवती को लेकर थाने आया। युवती के माता-पिता को भी थाने बुलाया गया। इस दौरान युवती ने अपने माता-पिता को पहचानने से से इनकार कर दिया और अपने पति के साथ ही रहने की बात कही। इससे माता-पिता आहत हो गए। इसके बाद युवती अपने पति के साथ सूरत वापस लौट गई, और उसके माता पिता ने उसे अपने लिए मरा मान लिया।          

पिता ने छपवाया शोक पत्र, मुंडन करवाया और दिया मृत्यु भोज

युवती के नहीं पहचानने और गैर जाति के लड़के से शादी करने पर उसके माता-पिता और परिजनों ने उसे मरा घोषित कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिता ने कहा कि बेटी ने हमें पहचानने से इनकार कर दिया तो वो हमारे मर गई। उसकी इस हरकत से पूरा परिवार दुखी है और सब टूट चुके हैं। हमने उसे मरा मान लिया है। शोक संदेश छपवाकर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मुंडन करवाया और शोक संदेश रिश्तेदारों, गांव और समाज के लोगों में बांटकर मृत्यु भोज भी करवा दिया।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here