![अमृतपाल की बढ़ी मुश्किल: निर्दलीय सांसद पर NSA के बाद लगाया गया UAPA, आतंकी अर्श डल्ला पर भी कार्रवाई UAPA imposed on MP Amritpal Singh and terrorist Dalla in Gurpreet murder case in Faridkot](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/06/amritpal-singh_c8ee4015166914ab815d51bf60819901.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
सांसद अमृतपाल सिंह
– फोटो : फाइल
विस्तार
पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालीस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की मुश्किल और बढ़ गई है। अमृतपाल सिंह पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यूएपीए लगाया गया है। अमृतपाल सिंह अभी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह और आतंकी अर्श डल्ला पर भी यूएपीए लगाया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई फरीदकोट में हुए गुरप्रीत हत्याकांड में की गई है।
Trending Videos