Two Young Man Murder In Pratapgarh They Come Barat From Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


संवाद न्यूज एजेंसी, लालगंज (प्रतापगढ़)
Published by: विनोद सिंह

Updated Sun, 17 Nov 2024 10:04 AM IST

प्रतापगढ़ के लालगंज में डीजे पर नाचने और गाना बजाने के दौरान मारपीट हो गई। कुछ लोगों ने मिलकर तीन युवकों को पीटना शुरू कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक जालंधर पंजाब का रहने वाला है जो रिश्तेदारी में आया था। 


loader

Two young man murder in pratapgarh they come barat from punjab

दो युवकों की हत्या के बाद छानबीन करने पहुंची पुलिस।
– फोटो : संवाद



विस्तार


द्वारचार के लिए उठी बरात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को लेकर शराब के नशे में धुत बरातियों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पंजाब से रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने आए युवक समेत दो की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के लिए बरात पक्ष के 15 लोगों को थाने ले गई है। पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी कराई गई।

 

लालगंज कोतवाली के चकौड़िया गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय के दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय थी। शनिवार को बरत चकौड़िया आई थी। रात ग्यारह बजे के करीब द्वारचार के लिए बराती नाचते गाते रवाना हुए। इसी बीच नशे में धुत बरातियों में डांस के दौरान विवाद होने लगा।

डांस के दौरान ही बरातियों को एक पक्ष दूसरे पर चेन छिनैती का आरोप लगाने लगा। इसी बात को लेकर बरातियों के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे के रिश्तेदार सुल्तानपुर के देलियावां मुसाफिरखान निवासी पवनदीप (220, पंजाब के जालंधर निवासी इंदरप्रीत सिंह (32) और विशाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here