पुलिस हिरासत में दोनों शूटर।
– फोटो : एएनआई
विस्तार
पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर लखनऊ में एक संयुक्त अभियान में दो वांछित शूटरों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब में हुई विभिन्न हत्याओं के मामलों में वांछित थे।
गिरफ्तार शूटरों में से एक बिक्रमजीत उर्फ विक्की तरनतारन में गुरप्रीत सिंह की हत्या का आरोपी है। वहीं दूसरा आरोपी फिरोजपुर में सितंबर 2024 में हुए तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंजाब सिंह है। दोनों के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और इन पर विदेशी-आधारित गैंगस्टरों के निर्देशों के तहत काम करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास व्यापक है और वे पंजाब में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।
तीन सितंबर को हुआ था ट्रिपल मर्डर
बता दें कि फिरोजपुर शहर स्थित अकालगढ़ गुरुद्वारा के सामने तीन बाइक सवार हमलावर एक कार को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर भाग गए थे। घटना तीन सितंबर को हुई थी। घटना में जसप्रीत कौर, दिलदीप सिंह और आकाशदीप की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को दिया था अंजाम
इस वारदात को आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। आरोपियों की दिलदीप से दुश्मनी थी। दिलदीप अपनी चचेरी बहन जसप्रीत कौर के साथ उसकी शादी के कार्ड और बाजार में सामान खरीदने के लिए कार से निकला था। दिलदीप की प्रत्येक गतिविधियों की सूचना कोई व्यक्ति आरोपियों को दे रहा था। आरोपी गुरुद्वारा के पास खड़े दिलदीप का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही दिलदीप की कार वहां पहुंची, आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दिलदीप, जसप्रीत कौर व आकाशदीप की हत्या कर दी और वहां से भाग गए।