Two Robbers Looted Mobile And Rs 12000 Cash From Youth In Kapurthala Video – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


कपूरथला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शातिर लुटेरे राह चलते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। दिन प्रतिदिन लूट, स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसी तरह लूट की नई वारदात हुई है। कपूरथला के जल्लोखाना क्षेत्र के पास देर रात एक युवक से स्कूटी सवार दो लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक से मोबाइल और 12000 रुपये लूट कर फरार हो गए। यह घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना की पुष्टि डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने की है।   

Trending Videos

जानकारी अनुसार मंगलवार रात लगभग 10 बजे जल्लोखाना के नजदीक साइकिल पर घर जा रहे युवक मिलन कुमार को स्कूटी सवार दो युवकों ने घेर लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल और 12100 रुपये लूट लिए। पीड़ित मिलन कुमार ने बताया कि वह एक हलवाई के पास कारीगर का काम करता है। रात जब वह जल्लोखाना के नजदीक से घर जा रहा था तो स्कूटी सवार दो युवकों ने रास्ते में उसे रोक लिया। उसके साथ मारपीट की और मोबाइल और 12100 रुपये लूट कर फरार हो गए। 

डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि पीसीआर इंचार्ज चरणजीत सिंह खैहरा सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को तलाश में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही आरोपी काबू कर लिए जाएंगे। 

वहीं यह भी बताने योग्य है कि इस क्षेत्र के आसपास बीते कुछ दिनों में लूट और स्नैचिंग की कई घटनाएं घट चुकी है। जिसमें एक महिला से बालियां स्नैचिंग, पत्रकार और निगम कर्मी से दातर दिखाकर मोबाइल लूटने की घटनाएं भी शामिल हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here