![Video: अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर टकराने से बचे विमान, एटीसी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा two planes narrow escape at usa los angeles airport after atc swiftly intervene video](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/31/plane-accident-usa-video-los-angeles_6f010dc8ef22fbc884cc72cb068e7787.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर बचा बड़ा हादसा
– फोटो : एक्स/वीडियो ग्रैब इमेज
विस्तार
हाल ही में अजरबैजान और दक्षिण कोरिया में हुए दो बड़े विमान हादसों से लोग उबरे भी नहीं है कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने से बच गए और एटीसी की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ सेकेंड की देरी सैंकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी।
Trending Videos