Toll Plaza
– फोटो : iStock
विस्तार
पंजाब ने राज्य मार्गों पर दो और टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। सरकार अब तक प्रदेश में 590 किलोमीटर से टोल को समाप्त कर चुकी है। राज्य मार्ग पटियाला-नाभा-मालेरकोटला पर स्थित दो टोल प्लाजा पांच अगस्त से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए।
पटियाला-नाभा-मालेरकोटला पर मोहराणा और कलियाण स्थित टोल प्लाजा पर रोड यूजर फीस की वसूली सोमवार रात को बंद कर दी गई है। इन दोनों टोल प्लाजा से प्रति माह कुल 87 लाख रुपये प्राप्त होते थे। इन दो टोल प्लाजा के बंद होने से राज्य भर में बंद किए गए टोल प्लाजा की कुल संख्या 18 हो गई है, जिससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रोजाना 61.67 लाख रुपये की बचत हो रही है।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि टोल उगराही को रोकना पंजाब के लोगों के लिए आर्थिक राहत, नागरिकों पर वित्तीय बोझ को कम करने और इन सड़कों पर निर्बाध और आसान आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। करीब दो साल में सरकार ने राज्य मार्गों के कुल 590 किलोमीटर से टोल को समाप्त कर दिया है।
लोक निर्माण मंत्री ने पटियाला-समाना रोड, लुधियाना-मलेरकोटला-संगरूर रोड, बलाचौर-गढ़शंकर-होशियारपुर-दसूहा रोड, कीरतपुर साहिब-नंगल-ऊना रोड, होशियारपुर-टांडा रोड, मख्खू में सतलुज दरिया के हाई लेवल पुल, मोगा-कोटकपूरा रोड, फिरोजपुर-फाजिल्का रोड, भवानीगढ़-नाभा-गोबिंदगढ़ रोड, दाखा-रायकोट-बरनाला रोड, और अब पटियाला-नाभा-मलेरकोटला रोड सहित राज्य मार्गों से टोल हटाए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक राहत देने के लिए वचनबद्ध है। इस कदम से सरकार ने अपने नागरिकों की भलाई, ठोस आर्थिक लाभ प्रदान करने और राज मार्गों पर समूचे ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के प्रति वचनबद्धता को तरजीह दी है।