तैयारियों एवं व्यवस्था को लेकर बैठ
विस्तार
सिरोही जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में डीओआईटी सभागार में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें आगामी 14 सितंबर से शुरू होने वाले सारणेश्वर महादेव के विश्व प्रसिद्ध मेले के आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी का कहना था कि आगामी 14 एवं 15 सितंबर को आयोजित होने वाले सारणेश्वर मेले को सफल बनाना एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसे पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निभाया जाना है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया ने मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
इसके साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं जाब्ते की व्यवस्था के बारे में भी बताया। बैठक में मेला समिति सदस्यों ने खस्ताहाल सड़क की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए इससे लोगों को हो असुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने मेले से पूर्व जिला प्रशासन से सड़कों की रिपेयरिंग करवाने, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करवाने, बैरिकेटिंग करवाने, बिजली, पानी, साफ सफाई, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड सहित अन्य अपेक्षित आवश्यक व्यवस्थाओं एवं संसाधनों के बारे में बताया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेशराय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, तहसीलदार देशलाराम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मेला समिति की ओर से रावताराम देवासी, भूपेंद्र देवासी, छोगाराम देवासी, लसाराम देवासी, कसनाराम देवासी, जूजाराम देवासी, धनाराम देवासी, जगमालाराम, मेघाराम, खीमाराम, नीलेश एवं नवीन आदि मौजूद रहे।