{“_id”:”67a0ef0821e7e66aab08a22c”,”slug”:”trump-agrees-to-pause-tariffs-on-mexico-but-import-taxes-still-in-place-for-canada-china-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: ट्रंप ने मैक्सिको पर लगाए टैरिफ को एक महीने के लिए टाला, कनाडा और चीन से आयात पर शुल्क जारी”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विस्तार
मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। व्हाइट हाउस ने उनके बयान की पुष्टि की है। हालांकि, कनाडा और चीन से आयात पर लगाए टैरिफ जारी रहेंगे।
Trending Videos
‘सीमा पर 10000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा मैक्सिको’
शिनबाउम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैक्सिको 10 हजार नेशनल गार्ड सैनिकों को सीमा पर तैनात करेगा ताकि फेंटेनाइल जैसी नशीली दवाओं की तस्करी रोकी जा सके। इसके साथ ही अमेरिका ने मैक्सिको को आश्वासन दिया है कि वह मैक्सिको को उच्च क्षमता वाले हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए कदम उठाएगा। मैक्सिको की राष्ट्रपति ने आगे कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर वार्ता जारी रखेंगे और टैरिफ को अब एक महीने के लिए टाल दिया गया है।
कनाडा और चीन के खिलाफ कल से लागू होंगे टैरिफ
हालांकि, ट्रंप की ओर से कनाडा और चीन के खिलाफ लगाए गए टैरिफ मंगलवार से लागू होने हैं। ट्रंप ने भविष्य में आयात पर और अधिक टैरिफ लगाने का वादा किया। इसमें असमंजस बना हुआ है कि क्या व्यापार समझौते टिकाऊ होंगे और क्या ये टैरिफ व्यापार युद्ध की शुरुआत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की और कहा कि दोनों नेता दोपहर तीन बजे फिर से बात करेंगे।
मैक्सिको ने भी टाली जवाबी टैरिफ लगाने की योजना
कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिका के कदम का जवाब देने लिए टैरिफ लगाने की योजना बनाई थी। हालांकि, मैक्सिको ने फिलहाल इसे रोक दिया है। ट्रंप ने कनाडा को लेकर असंतोष जताते हुए कहा कि वह अमेरिकी बैंकों को कनाडा में व्यापार करने की अनुमति नहीं देता है, जो कि एक बड़ा मुद्दा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि यह नशीली दवाओं का युद्ध है और हजारों लोग नशील दवाओं के कारण मारे गए हैं, जो मैक्सिको और कनाडा से आ रही हैं।
ट्रंप ने ट्रूडो से की फोन पर बातचीत
वित्तीय बाजार, कारोबार और उपभोक्ता नए टैरिफ के प्रभावों से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिका के स्टॉक मार्केट इंडेक्स में गिरावट आई है, जो यह दर्शाता है कि कारोबारी यह उम्मीद कर रहे हैं कि आयात पर टैरिफ महंगाई बढ़ा सकते हैं और वैश्विक व्यापार को प्रभावित कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा था कि जब कनाडा और मैक्सिको अवैध प्रवासन और फेंटेनाइल की तस्करी पर सख्ती से काम करें तो टैरिफ हटाए जाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई स्पष्ट मानक नहीं बताए हैं।