Trolley Accident Person Died After Falling From A Trolley Placed In The River Tharali Chamoli Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live

0
57


Trolley Accident Person died after falling from a trolley placed in the river Tharali Chamoli Uttarakhand

ट्रॉली से हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


थराली में प्राणमति नदी पर बनी ट्रॉली से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

Trending Videos

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति शुक्रवार सुबह गांव से बाजार आ रहा था। बताया जा रहा है ट्रॉली में पैर फंसने से व्यक्ति नीचे गिरा। पुलिस और आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

प्राणमति नदी पर बीते साल पुल बह गया था, जिसके बाद यहां अस्थाई पुल बनाकर ग्रामीण आवाजाही कर रहे थे, लेकिन एक माह पूर्व की बारिश में यह अस्थाई पुल भी बह गया। इसके बाद लोनीवि ने दो दिन पूर्व यहां ट्रॉली लगाई थ।

ये भी पढ़ें…सियासी हलकों में सवाल:  क्या है शिष्टाचार भेंटों का सरोकार… पीएम मोदी और शाह से मुलाकातों का सिलसिला जारी

पुलिस थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति थराली गांव का है। जिसका नाम विनोद सिंह है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here