सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दीपावली की रात एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब संदीप शर्मा (53) और उनके बेटे सनन शर्मा (17) पार्टी से घर लौटने की तैयारी में सड़क किनारे खड़े थे। तेज रफ्तार कारों के बीच टक्कर के कारण उन्हें कुचल दिया गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा मॉडल टाउन के मॉल रोड पर थिंद आई अस्पताल के बाहर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो कारें बहुत तेज रफ्तार में थीं, जिससे एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार और एसयूवी से जा टकराई।
घटना में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं—ब्रेजा (पीबी-08-ईएम-6066), वैन्यू (पीबी-08-ईएम-3609) और एक्सयूवी (पीबी-08-ईएफ-0900)। ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए, और हादसे की तेज आवाज दूर तक सुनाई दी।
मृतकों की पहचान मकदूमपुरा, धोबी मोहल्ला निवासी संदीप शर्मा और उनके बेटे सनन शर्मा के रूप में हुई है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और हादसे की वजह बनी तेज रफ्तार कारों के ड्राइवरों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।