चमोली नंदप्रयाग में व्यापारी से मारपीट पर हंगामा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नंदा नगर बाजार में शरारती तत्व द्वारा एक व्यापारी के साथ मारपीट की गई। घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर लाया गया। व्यापार संघ द्वारा इस घटना के विरोध में तीन घंटे बाजार बंद रखा गया।
व्यापारियों के साथ ही पूरी नंदप्रयाग घटना के विरोध में एकजुट हो गया। जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि लगातार पुलिस इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ पूरी व्यापार मंडल और नंदा नगर की जनता के साथ है। इस प्रकार की घटना क्षेत्र में दोबारा न हो उसके लिए पूरी प्रयास किए जाएंगे।