Tonk News: Cabinet Minister Kanhaiyalal Choudhary Hoisted The Flag Amidst Rain – Amar Ujala Hindi News Live

0
33


Tonk News: Cabinet Minister Kanhaiyalal Choudhary hoisted the flag amidst rain

बारिश के बीच परेड की सलामी लेते कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


टोंक जिले में गुरुवार को मूसलाधार बारिश के बीच आजादी का महापर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुए मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मूसलाधार बारिश के बीच झंडारोहण किया। पुलिस परेड का निरीक्षण कर सलामी भी ली। साथ ही प्रतिभाओं के साथ शहीदों की वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों और जिले के पत्रकारों को भी सम्मानित किया। 

Trending Videos

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने प्रदेश के साथ देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए नमन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में सबसे मजबूत लोकतंत्र देश को मिल रहा है। हर क्षेत्र में आज भारत प्रगति कर रहा है। 

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति देने की अपील

इंद्रदेव की मेहरबानी पर चौधरी ने कहा कि आज भारी बारिश के बीच लोगों में उत्साह आप देख सकते हैं। टोंक में भी किस तरह से लोगों में उत्साह दिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को गति देने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाना चाहिए। 

बीसलपुर बांध पूरा भरेगा

बीसलपुर बांध में पानी की कम आवक होने पर मंत्री चौधरी ने फिर कहा कि उदयपुर संभाग में बारिश कम हो रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बालाजी महाराज और भगवान पर, अभी एक साल के पीने का पानी तो बीसलपुर बांध में आ चुका है। किसानों की भलाई के लिए पूरा डैम भरना चाहिए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बीसलपुर बांध पूरा भरेगा। 

अगर कुछ गलत किया है तो संत का श्राप मंजूर

उधर, मध्यप्रदेश के संत द्वारा मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को नाग देवती के दंश का श्राप देने के मामले में भी बड़ी बेबाकी से बोलते हुए कहा कि मैं तो गाय माता की सेवा करता हूं, मैंने तो अपनी जमीन भी गौसेवा के लिए दी है। मैंने कभी कोई गलत नहीं किया है। अगर मैंने गलत किया हो तो संत का श्राप सत्य साबित होना चाहिए। मुझे उनका श्राप मंजूर है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here