Tonk News: 6 Injured In Bloody Clash Over Fence Dispute, Victims Make Serious Allegations Against Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
73


Tonk News: 6 injured in bloody clash over fence dispute, victims make serious allegations against police

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


टोंक में सदर पुलिस थाना इलाके के अरनिया तिवाड़ी गांव में बाड़े के विवाद को लेकर विवाद हो गया, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सआदत अस्पताल पहुंचाया। उधर घायलों का कहना है कि तीन पहले ही सदर पुलिस थाने को लिखित में शिकायत दी थी कि आरोपी जानलेवा हमला कर सकते हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

झगड़े में घायल महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तलवारों, कुल्हाड़ी और लाठियों हमला करने आए आरोपियों के बारे में पुलिस को फोन करने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची और  हमें खुद एम्बुलेंस से अस्पताल आना पड़ा। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। इस संबंध में घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर साफ नजर आ रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here