Three Suspected Terrorists Seen In Army Uniform In Pathankot – Amar Ujala Hindi News Live

0
62


Three suspected terrorists seen in army uniform in Pathankot

तलाशी अभियान… सांकेतिक चित्र
– फोटो : अरुण शर्मा

विस्तार


पंजाब के पठानकोट में बीते एक सप्ताह से 3 संदिग्ध आतंकी घूम रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर से तीनों संदिग्धों को देखा गया है। तीनों सेना की वर्दी में घूम रहे हैं। किसी ने तीनों संदिग्धों की फोटो लेकर पुलिस को सूचना दी है। बीते 8 दिनों से पुलिस और सेना इनकी तलाश कर रही है लेकिन ये अभी तक किसी के हाथ नहीं लगे हैं। तीनों संदिग्ध पुलिस व आर्मी को चकमा दे रहे हैं। इससे पहले रविवार रात को गुरदासपुर के दीनानगर में संदिग्ध देखे गए थे। दीनानगर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है। 

जैसा कि सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है, तीनों संदिग्ध सेना की वर्दी पहने हुए एक जूस के ठेले पर पहुंचे हुए थे। यहां तीनों ने जूस भी पीया। इस दौरान किसी ने इनकी फोटो खींची है। 3 संदिग्धों में से 2 की दाढ़ी बड़ी है। वहीं तीसरा क्लीन सेव है। पुलिस को सूचना मिलते ही एरिया में अलर्ट जारी कर दिया गया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here