Threat To Blow Up Mumbai Taj Hotel, Chhatrapati Shivaji Maharaj Airport – Amar Ujala Hindi News Live

0
120


Threat to blow up Mumbai Taj Hotel, Chhatrapati Shivaji Maharaj Airport

गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस जनपद में कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव देवर पनाखर निवासी एक युवक को मुंबई के ताज होटल , छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। धर्मेंद्र नामक मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

मंबुई पुलिस नियंत्रण कक्ष में 27 मई को करीब 11 बजे एक कॉल पहुंची थी। कॉल करने वाले ने ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट को बम से उडाने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल होटल व एयरपोर्ट की तलाशी शुरू कर दी।  पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ  नहीं मिला। मुंबई में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

जिस नंबर से कॉल आई थी, उसका पता किया तो यह नंबर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराराऊ के गांव देवर पनाखर निवासी रत्नेश पुत्र वीरपाल का निकला। सीओ सिकंदराराऊ डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी रत्नेश को हिरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए हाथरस के लिए रवाना हो गई है। मोबाइल की सिम लोहामंडी आगरा से खरीदी गई थी। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here