Thief Gang Caught In Firozpur Stolen 21 Bikes Five Mobiles Rs 1.5 Lakh Cash And Jewelery Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

0
44


Thief gang caught in Firozpur  stolen 21 bikes five mobiles rs 1.5 lakh cash and jewelery recovered

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पुलिस की फिरोजपुर पुलिस ने जिलास्तरीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तलाशी दौरान चुराई हुई 21 बाइकें, पांच मोबाइल, 1.5 लाख रुपये की नगदी, एक सोने की चैन व अंगूठी बरामद की है। पुलिस ने मंगलवार गिरोह के चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि तलवंडी भाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी तेजा सिंह वासी वाड़ा भाई का व सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ दौरान इनकी निशानदेही पर चुराई हुई 20 बाइकें बरामद की हैं। 

थाना तलवंडी भाई पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी दौरान इनके पास से चुराई एक बाइक, पांच मोबाइल, 1.5 लाख रुपये की नगदी, सोने की एक चैन व एक अंगूठी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पृथ्वी वासी सेठी माडल स्कूल वाली गली फिरोजपुर व प्रथम उर्फ पतरस वासी मक्खू गेट के रूप में हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here