The Woman Ended Her Life By Consuming Poison – Amar Ujala Hindi News Live – Vaishali:महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त, बेटी बोली

0
217


The woman ended her life by consuming poison

महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से मायके वालों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पाकर जंदाहा थाने की पुलिस अधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।  घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव की है। 

मृतका जंदाहा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी अजीत कुमार सिंह की 27 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी बताई गई है। जिसकी शादी पिछले वर्ष 2016 में हुई थी। मृतका की बेटी शिखा कुमारी ने बताया कि उसकी मां मीटिंग में गई थी, घर लौटकर आई तो पिता ने पिटाई कर दी, इसी को लेकर उन्होंने जहर खा लिया।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

इस संबंध में जंदाहा थाना अध्यक्ष शंभू नाथ ने बताया कि संदिग्ध हालत में महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा दिया है। घटना के बारे में मृतका के मायके वाले या सुसराल वालों द्वारा कुछ भी बताया नहीं गया है। लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here