माओवादी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झारखंड में सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माओवादी विरोधी अभियान के दौरान तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए हैं। सुरक्षा कर्मियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले के जिम्की इकिर गांव में यह कार्रवाई की है। बता दें कि जिम्की इकिर गांव टोंटो पुलिस स्टेशन की सीमा में आता है।
सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त तलाशी अभियान
पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इलाके में मिसिर बेसरा समेत प्रतिबंधित माओवादी नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के सुरक्षा बल तलाशी अभियान में जुट गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेसरा के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम है।
जंगल में नष्ट किए गए तीन आईईडी
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा गोइलकेरा और टोंटो पुलिस स्टेशनों की सीमा के भीतर अलग-अलग गांवों में संयुक्त रूप से गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को माओवादियों द्वारा जिम्की इकिर गांव के पास एक जंगल में लगाए गए तीन आईईडी का पता पता चला। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पांच-पांच किलोग्राम वजनी आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों ने 125 किलो चावल, नमक के पैकेट, सरसों का तेल, मिर्च और हल्दी पाउडर भी बरामद किया।