The International Border Line Passes Through This Village On The India-bangladesh Border – Amar Ujala Hindi News Live

0
51


सीमा पर एक ही मकान और एक ही गली में भारत-बांग्लादेश, ये दोनों देश मौजूद हैं। दोनों देशों के बीच खींची गई अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा (आईबी) घरों और गलियों में से होकर गुजरती है। किसी घर का एक कमरा भारत में है तो दूसरा कमरा बांग्लादेश की सीमा में स्थित है।


The international border line passes through this village on the India-Bangladesh border

भारत-बांग्लादेश की सीमा।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


भारत के पड़ोसी मुल्क ‘बांग्लादेश’ में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे फिलहाल भारत में हैं। बांग्लादेश से लगती भारतीय सीमा की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। बीएसएफ पूरी तरह चौकस एवं सतर्क है। भारत और बांग्लादेश सीमा का कुछ हिस्सा ऐसा है, जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा (आईबी) मकानों, गलियों, खेतों और तालाबों से गुजरती है। मकान एक है, मगर उसका कमरा भारत में है तो किचन बांग्लादेश में है। सोने का कमरा बांग्लादेश में तो पशुओं का बाड़ा हिन्दुस्तान में है। अब यहां पर घुसपैठ की प्रबल संभावना बन गई है। हालांकि बीएसएफ ने आईबी के ऐसे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है, लेकिन बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा करने वाली फोर्स, जिसे बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ‘बीजीबी’ कहा जाता है, उसकी 200 से अधिक कंपनियों को बॉर्डर से वापस बुला लिया गया है। इन कंपनियों को कानून व्यवस्था में लगाया गया है। ऐसे में बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ की संभावना बढ़ गई है।   

Trending Videos

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here