{“_id”:”672a28dc8096a758300ee41d”,”slug”:”the-bridge-being-built-for-the-bullet-train-project-in-gujarat-collapsed-many-people-feared-to-be-trapped-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gujarat: गुजरात में निर्माण स्थल से कंक्रीट ब्लॉक ढहे, तीन मजदूर फंसे, बुलेट ट्रेन परियोजना का चल रहा था काम”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आणंद
Published by: बशु जैन
Updated Tue, 05 Nov 2024 07:47 PM IST
माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए। आणंद पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
आणंद में कंक्रीट ब्लॉक गिरने के बाद फंसे मजदूरों को बाहर निकालते बचाव दल के सदस्य। – फोटो : ANI
विस्तार
गुजरात के आणंद में एक निर्माण स्थल से कंक्रीट के ब्लॉक ढह गए। इसमें तीन मजदूर फंस गए। निर्माण स्थल पर बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए काम चल रहा था। मौके पर आणंद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉकों के बीच फंस गए। क्रेन के जरिये बचाव अभियान जारी है। अस्पताल में एक मजदूर को बचा लिया गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
#WATCH | Gujarat: Concrete blocks collapsed at a construction site of the bullet train project in Anand, today. Rescue operations are underway. Anand police, fire brigade officials have reached the spot.