Tesla Space X Chief Elon Musk Postpones India Trip Pm Narendra Modi Claims Reports – Amar Ujala Hindi News Live

0
167


Tesla Space X Chief Elon Musk postpones India Trip PM Narendra Modi claims reports

एलन मस्क, नरेंद्र मोदी
– फोटो : एलन मस्क, नरेंद्र मोदी

विस्तार


टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का भारत दौरा टलने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया गया है कि मस्क ने खुद इस दौरे को कुछ समय के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया है। बता दें कि मस्क सोमवार को ही भारत आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने मस्क के दौरे के टलने की पुष्टि की है। हालांकि, इसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। टेस्ला और भारत सरकार की तरफ से भी इस पर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही एलन मस्क ने खुद भारत दौरे की पुष्टि की थी। हालांकि, उनके दौरे से जुड़ी डिटेल्स को गुप्त रखा गया था। सूत्रों ने दावा किया था कि मस्क की यह यात्रा संभावित रूप से टेस्ला के निवेश योजनाओं और देश में एक नया कारखाना खोलने की घोषणा के साथ होगी।

महाराष्ट्र-गुजरात में हो सकता है टेस्ला का निवेश

 महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्य सरकारों ने कथित तौर पर टेस्ला को इस उद्देश्य के लिए आकर्षक भूमि की पेशकश की है। प्रस्तावित विनिर्माण संयंत्र, जिसमें दो अरब अमेरिकी डॉलर से 3 अरब अमेरिकी डॉलर तक का निवेश होने का अनुमान है, का लक्ष्य टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की मांग को पूरा करना है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here