गश्ती दल पर सोमवार को हुए हमले में इंस्पेक्टर बलिदान हुए थे। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। तलाशी अभियान जारी है।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
उधमपुर के डुडू बसंतगढ़ इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। सुरक्षाबल ड्रोन से इलाके पर नजर रख रहे हैं। साथ ही नदी-नालों के साथ जंगल का इलाका खंगाल रहे हैं। फिलहाल कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली है।
सोमवार को दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक कुमार बलिदान हो गए थे। दहशतगर्दों की तलाश में लगाए गए सुरक्षाबल अतिरिक्त जवानों के साथ डुडू के घास कटास के अलावा सियोज धार के जंगलों, मरम्मत, पटनीटॉप, डोडा और भद्रवाह की ओर जाने वाले रास्तों को खंगाल रहे हैं।