Terrorist Rinda Associate Sent 20 Lakh Rs Amritsar To Uppal Know Connection To Lakhbir Singh News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
63


Terrorist Rinda Associate Sent 20 Lakh rs Amritsar To Uppal Know Connection to Lakhbir Singh News in Hindi

स्पेशल सेल की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के गुर्गे सुखविंदर सिंह उर्फ सुख उप्पल के तार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के साथ जुड़ रहे हैं। मोहाली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुखविंदर सिंह को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। वह पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, मोहाली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अमृतसर और तरनतारन पहुंची है, जहां से उप्पल को 20 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है। पुलिस को संदेह है कि यह रकम आतंकी लखबीर सिंह लंडा के कहने पर उसके किसी गुर्गे ने उप्पल को भेजा। 

अब पुलिस टीम इन इलाकों से डंप डाटा भी उठा रही है। इससे पता चल सकेगा कि जिस दिन 20 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन हुई, उस दिन उस लोकेशन पर कौन-कौन से लोग मौजूद थे। इसके बाद सभी से पूछताछ की जाएगी।

मामले में मोहाली पुलिस स्थानीय पुलिस की भी मदद ले रही है। स्थानीय पुलिस से वहां अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गिरफ्तार सुखविंदर सिंह से पुलिस ने एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए थे। संदेह है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here